#Varanasi #Holi #ColorfulEkadashi
भारत में होली का त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इसमें कुछ खास जगहों की होली तो विश्वप्रसिद्ध है. जैसे कृष्ण नगरी कही जाने वाली मथुरा, वृंदावन, बरसाने की होली देखने के लिए तो पूरी दुनिया से लोग आते हैं. इन शहरों में होली से काफी दिन पहले ही होली का उत्सव शुरू हो जाता है. काशी भी ऐसे ही शहरों में से एक है, जहां होली का उत्सव कुछ दिन पहले रंगभरी एकादशी से ही शुरू हो जाता है. इस दिन शिव भक्त भोलेनाथ के साथ होली खेलते हैं, काशी के महाश्मशान में रंगभरी एकादशी के दिन खेली गई होली बाकी होली से बहुत अलग होती है. क्योंकि यहां रंगों से नहीं बल्कि चिता की राख से होली खेली जाती है.